Charkhi Dadri Crime News: अवैध हथियार मामले में UP निवासी नन्हे यादव गिरफ्तार

0
188

Charkhi Dadri :- अवैध हथियार से जुड़े एक मामले में जिला पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। पकड़ा गया आरोपी सत्य प्रकाश उर्फ नन्हे यादव उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नगला बक्शी गांव का रहने वाला बताया गया है।


पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई पहले से दर्ज एक मामले की जांच के दौरान की गई। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 19 अगस्त 2025 को एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने हिमांशु राठौड़ नामक युवक को चंपापुरी कॉलोनी,

दादरी से एक देसी पिस्तौल और बाइक के साथ गिरफ्तार किया

दादरी से एक देसी पिस्तौल और बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। हिमांशु उत्तर प्रदेश के एटा जिले के ताजपुर अड्डा गांव का निवासी है। इस संबंध में सिटी थाना दादरी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Charkhi Dadri


जांच के दौरान हिमांशु राठौड़ ने पुलिस को बताया कि बरामद की गई पिस्तौल उसने नन्हे यादव से खरीदी थी। इसी जानकारी के आधार पर दादरी सिटी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक ने सह आरोपी सत्य प्रकाश उर्फ नन्हे यादव को गिरफ्तार किया।


फिलहाल आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Jind news जुलाना स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन | इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच से उठा धुआं

Charkhi Dadri :- नगर परिषद की बड़ी कार्यवाही, झुग्गियाँ पर चला पीला पंजा