चरखी दादरी में आकाश उर्फ आशु हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार , माननीय अदालत ने एक दिन के रिमांड पर भेजा
DSP विनोद शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 09.07.2024 को प्रदीप पुत्र रमेश कुमार वासी वार्ड न0 11 चरखी दादरी ने एक शिकायत थाना शहर दादरी में दर्ज करवाई जिसमें शिकायकर्ता ने बताया कि मेरे तीन लडके है, सबसे बडा लडका आकाश उर्फ आशु है । दिनांक 09.07.2024 को दोपहर के समय आकाश का दोस्त अंकित उर्फ एफडी पुत्र महेश वासी गामडी, उसे बुलाकर अपने साथ लेकर गया था । जो शाम के समय मैं अपने घर पर मौजुद था । जो मुझे सुचना मिली कि चिडिया मोड दादरी के नजदीक बांस फैक्ट्री के पीछे लडका आकाश उर्फ आशु लहु लुहान अवस्था में पडा हुआ है । जब मैंने अपने परिजनों के साथ फैक्ट्री के पीछे जाकर देखा तो मेरा लडका आकाश मृत अवस्था में पडा हुआ था । जिसके शरीर के काफी खुन निकला हुआ था तथा शरीर पर नकुली तेजधार हथियार से चोट के निशान थे । इस शिकायत के आधार पर थाना शहर दादरी पुलिस ने अभियोग अंकित करके जांच शुरु कर दी ।
मौके पर पहुंची FSL टीम
सुचना प्राप्त होते ही डीएसपी विनोद शंकर सहित पुलिस टीमें मौका घटना स्थल पर पहुंची तथा FSL टीम व फिंग्रर प्रिन्ट टीम ने महत्वपुर्ण साक्ष्यों को घटना स्थल से एकत्रिक करके कब्जा पुलिस में लिया । मामले की गंम्भीरता को देखते हुए एसपी पुजा वशिष्ठ चरखी दादरी ने आरोपियो को गिरफ्तार करने के सम्बंध में सख्त दिशा निर्देश दिए ।
दिनांक 10.07.2024 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए डीएसपी विनोद शंकर ने 03 आरोपियो को घसौला रोड दादरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियो की पहचान अंकित उर्फ एफडी पुत्र महेश वासी गामडी, साहिल उर्फ हालन पुत्र रोहताश वासी कबीर नगर दादरी, अरुण पुत्र धर्मेन्द्र वासी ढाणी फौगाट हाल घिकाडा रोड चरखी दादरी के रुप में हुई है । आरोपियो को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन का रिमांड हासिल किया गया । आरोपी साहिल पर लडाई झगडा का एक अपराधिक मामला दर्ज है । रिमांड अवधी के दौरान आरोपियो से गहनता से पुछताछ जारी है