Rohtak Honor Killing News
Rohtak Honor Killing के आरोपियों और पुलिस के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतका सपना का भाई अपने साथियों के साथ उसके पति सूरज को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इससे पहले कि वे अपना प्लान अंजाम दे पाते, पुलिस ने रात करीब 12 बजे लाढ़ौत रोड पर उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस द्वारा रुकने के आदेश देने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। दोनों ओर से लगभग 20 राउंड फायर हुए।
मुठभेड़ में चारों युवक गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इनमें सूचना के अनुसार रूखी निवासी अंकित और गौरव, जबकि काहनी गांव के राहुल और संजू शामिल हैं। संजू मृतका सपना का भाई है। अंकित करीब 18 वर्ष का है और बाकी तीनों की उम्र 19 साल बताई गई है।
उधर, काहनी गांव में आज दोपहर सपना का अंतिम संस्कार होगा। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई थी।
3 साल पहले की कोर्ट मैरिज से बढ़ी थी रंजिश
काहनी गांव की 23 वर्षीय सपना ने लगभग साढ़े तीन साल पहले परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर गांव के ही सूरज से कोर्ट मैरिज की थी। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था।
सपना के परिजनों को गांव में लोग ताने देते थे, जिससे उनके घरवालों में नाराजगी और बढ़ गई थी। कई बार सूरज के परिवार को धमकियां भी दी गई थीं।
Rohtak Honor Killing :- भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बनायी योजना
गांव में मिल रहे तानों के बाद सपना का भाई संजू लंबे समय से बहन और जीजा को नुकसान पहुंचाने की फिराक में था। कई कोशिशें नाकाम होने के बाद बुधवार देर रात उसने दोस्तों के साथ सपना के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान सूरज के भाई साहिल को भी गोली मारी गई।
सूरज को रास्ते में रोककर मारने की तैयारी में थे आरोपी
Rohtak Honor Killing- वारदात के बाद संजू और उसके साथी लाढ़ौत–बोहर रोड पर सूरज को रास्ते में रोककर मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लगते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को घेर लिया। सरेंडर के लिए कहने पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां दाग दीं ।
पैर में गोली लगने के बाद चारों गिरफ्तार
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपियों के पैर में गोलियां लगीं। सभी को काबू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मौके से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद..
मौके से पुलिस ने दो 30 बोर की पिस्टल, दो 315 बोर कट्टे, 10 जिंदा कारतूस, 10 खाली खोखे, दो मैगजीन और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की।
जांच में सामने आया कि आरोपी पहले किसी आपराधिक मामले में शामिल नहीं थे। संजू ने करीब 20 दिन पहले ही हथियारों की खरीद की थी।
करवाचौथ पर हमला करने की थी योजना, हथियार न मिलने से टली थी वारदात
Rohtak Honor Killing- मुख्य आरोपी संजू शुरुआती योजना के तहत करवाचौथ वाले दिन ही बहन और जीजा पर हमला करना चाहता था, पर उस समय हथियार उपलब्ध नहीं हो पाए । इसके चलते उसने प्लान बदल दिया और नए हथियार जुटाने के बाद वारदात को अंजाम दिया। हथियार खरीदने में दो साथी, जो सोनीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं, उसकी मदद करते रहे ।
Read More News…..
मिर्जापुर में कालका एक्सप्रेस ने मचाई तबाही! 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत, लाशें 50 मीटर तक बिखरीं