#indianews #newsindia #hindinews #breakingnews #latestnews #india #dailynews #delhi #mumbai #haryana #bhiwaninews #sonipatnews #jindnews #charkhidadrinews #haryananewslive #haryana #india #latestnews
इस ACB टीम में इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह, एएसआई सुखविंद्र सिंह, एएसआई प्रमानंद के साथ एएसआई प्रदीप भी शामिल थे।
200 करोड़ की जमीन का है पूरा मामला
बैपटिस्ट चर्च की करीब 200 करोड़ की भूमि घोटाला मामले में गुरुवार को चरखी दादरी एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने भिवानी के तोशाम से रजिस्ट्री क्लर्क और नंबरदार को भिवानी से गिरफ्तार कर लिया। बैपटिस्ट चर्च भूमि मामले में दायर की गई एफआईआर में ये दोनों ही नामजद किए गए थे। वहीं इस मामले में इससे पहले भिवानी के तत्काल तहसीलदार रविन्द्र मालिक के साथ एक अन्य की भी गिरफ्तारी हो चुकी थी। वर्ष 2022 से ही ये मामला स्टेट विजिलेंस के पास है।
9 लोगों के खिलाफ हुई थी एफआईआर
बैपटिस्ट चर्च भूमि अधिग्रहण प्रकरण में नामजद रजिस्ट्री क्लर्क की गिरफ्तारी एफआईआर दर्ज होने के 3 साल बाद गिरफ्तारी हुई है। बैपटिस्ट चर्च से जुड़े लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने इसकी शुरुआती जांच आर्थिक अपराध शाखा से कारवाई भी थी।
आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद एसपी के ही निर्देश पर तत्कालीन तहसीलदार के साथ 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।इसके बाद यह मामला एंटी करप्शन ब्यूरो के पास भेजा गया था। और अब इसकी जांच स्टेट विजिलेंस विभाग कर रही है।
Read More News….
हरियाणा रोडवेज बस पानीपत बस स्टैण्ड से थोड़ी दूर ट्राले से टकराई, मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची हुई हैं…