हरियाणा के अंबाला जिले में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के चार नामी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा मेल सुबह करीब 8:22 बजे प्राप्त हुआ, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया।
जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। सभी संबंधित स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। अब तक अंबाला सिटी के एसए जैन स्कूल, पुलिस डीएवी रिवरसाइड स्कूल (अंबाला कैंट) और केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 का नाम सामने आया है। इसके अलावा कुछ अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की मेल मिलने की सूचना है।
स्कूल प्रशासन ने दी जानकारी
डीएवी रिवरसाइड स्कूल की प्रिंसिपल सीमा ने बताया कि सुबह ई-मेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस टीम ने स्कूल परिसर की पूरी जांच की, लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
वहीं, महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ढिल्लो ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल स्कूल पहुंचा और सुरक्षा के लिहाज से जांच अभियान चलाया गया। एहतियात के तौर पर स्कूल के बाहर पीसीआर व पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
छुट्टी को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला
घटना के बाद भी फिलहाल स्कूलों में छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। प्रारंभिक जांच में इसे किसी शरारती तत्व की हरकत माना जा रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती।
सैन्य क्षेत्र में भी बढ़ाई गई सुरक्षा
सैन्य क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 को धमकी मिलने के बाद सेना और सैन्य पुलिस भी सतर्क हो गई। स्कूल परिसर के बाहर सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं। कक्षा कक्षों, मैदान और आसपास खड़े वाहनों तक की गहन जांच की गई है।
फिलहाल सभी स्कूलों में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

