Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

ग्वालियर: घर में अकेली युवती से जीजा ने की ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति पर अपनी साली के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती की तबीयत खराब थी, जिस कारण वह अपने मायके आई हुई थी। युवती ने बताया कि उसकी फुफेरी बहन के पति धर्मवीर से फोन पर बातचीत होती रहती थी।
19 जनवरी को जब युवती घर पर अकेली थी, तभी धर्मवीर का फोन आया। बातचीत के दौरान युवती ने बताया कि वह घर में अकेली है। इसके बाद आरोपी कुछ देर में उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि घर पहुंचते ही उसने युवती के साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार, घटना के दौरान ही उसकी मां घर पहुंच गई, जिससे आरोपी घबरा गया। जाने से पहले उसने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।
बाद में युवती ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। दोनों थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Popular Articles