Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

डोडा हादसे में शहीद मोहित का पार्थिव शरीर झज्जर पहुंचा, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई | हर आंख नम

झज्जर पहुंचे डोडा हादसे में शहीद मोहित के पार्थिव शरीर , गांव गिजाडौध में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाईजम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में वाहन के गहरी खाई में गिरने से शहीद हुए गिजाडौध गांव निवासी जवान मोहित का पार्थिव शरीर झज्जर पहुंच चुका है ।

जैसे ही सेना के वाहन से शव शहर में लाया गया, पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। भारत माता की जय और शहीद मोहित अमर रहें के नारे लगते रहे। इस दौरान हर आंख नम दिखाई दी और बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

सेना के वाहन से लाए गए पार्थिव शरीर को झज्जर से गांव गिजाडौध ले जाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मोहित ने करीब पांच वर्ष पूर्व भारतीय सेना में सिपाही के रूप में सेवा शुरू की थी। लगभग एक वर्ष पहले ही उनका विवाह हुआ था। बीते नवंबर माह में शादी की वर्षगांठ पर वह गांव आए थे।

करीब 15 दिन की छुट्टी पूरी करने के बाद वह दोबारा ड्यूटी पर लौटे थे।शहीद मोहित अपने पीछे गर्भवती पत्नी अंजलि को छोड़ गए हैं, जो करीब डेढ़ माह की गर्भावस्था में हैं।

उनके पिता किसान हैं और गांव में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करते हैं।

Popular Articles