Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

पटना पिटाई कांड: युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने रिश्तेदारों पर लगाया अपहरण व हत्या का आरोप

पटना में युवक की पिटाई से मौत, रिश्तेदारों पर हत्या का शक; अंतरजातीय शादी बनी विवाद की वजहपटना के परसा बाजार इलाके से एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है।

आरोप है कि युवक को बेरहमी से पीटकर गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव निवासी श्याम बाबू रविदास के 23 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश उर्फ राजा के रूप में हुई है।

शाम करीब सात बजे तक घर नहीं पहुंचा।

परिजनों के अनुसार, ओम प्रकाश रविवार की शाम करीब चार बजे अपने ननिहाल परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा गांव गया था। परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर रात में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।सोमवार सुबह ओम प्रकाश तड़वा गांव के पास अचेत अवस्था में मिला।उसकी मोटरसाइकिल भी वहीं खड़ी थी।

परिजन तुरंत उसे खजपुरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद वे सबसे पहले परसा बाजार थाने पहुंचे, लेकिन वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वे हवाई अड्डा थाने गए, जहां से पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और वहां फर्द बयान दर्ज किया गया।पुलिस का कहना है कि मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, हालांकि जांच में यह सामने आया है कि वह घटना से पहले तीन दिनों से छपरा में था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि ओम प्रकाश ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके

साढ़ू और उसके पिता नाराज थे।

उनका कहना है कि रविवार रात दोनों ने ओम प्रकाश का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और सोमवार सुबह तड़वा गांव के पास फेंककर फरार हो गए। इसी मारपीट के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read More News….

Popular Articles