Breking News उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद और गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में तैनात सहायक शिक्षिका ने स्कूल परिसर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षिका का शव प्रधानाध्यापक के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग स्कूल परिसर में एकत्र हो गए। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक शिक्षिका दो बच्चों की मां थीं। उनके पति भी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। परिजनों का आरोप है कि शिक्षिका को पिछले ढाई वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वह काफी तनाव में थीं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Charkhi Dadri में मत्स्यपालन की अपार संभावनाएं | DC ने कही बड़ी बात

