Har Khabar, Sabse Pehle

Top 5 This Week

Related Posts

भिवानी में एक शराब ठेके पर की गई फायरिंग,दी गई ठेके को बंद करने की धमकी-कहा,ठेका बंद कर नहीं तो तू पहला दुश्मन होगा,सेल्समैन के लिए चलाई हुई गोली जा लगी ग्राहक को।

भिवानी जिला अंतर्गत मंढाना गांव में एक शराब ठेके पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है।बताया गया है कि दो बदमाश मुंह को कपड़े से ढक कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शराब ठेके पर पहुंचे और सेल्समैन के ऊपर गोली चला दी जो सेल्समैन की जगह ग्राहक को लग गई, घायलावस्था में उस ग्राहक को अस्पताल ले जाया गया।सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी।

आपको बता दें भिवानी के ही मंढाना गांव निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में गोहाना निवासी मंजीत नामक युवक इस शराब ठेके पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है जिसका भतीजा शाम के लगभग 5 बजे उसके ठेके पर आ पहुंचा और उसे एक व्यक्ति का फोन आया।

मंजीत को मिली धमकी,कहा,ठेका कर दे बंद नहीं तो तू होगा पहला दुश्मन

बिजेंद्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उसके भतीजे ने फोन मंजीत को दिया ,और सामने वाले ने मंजीत को फोन पर धमकाते हुए कहा कि इस शराब के ठेके को बंद कर दे,नहीं तो तू पहला दुश्मन होगा।अब आरोपी ने भी चाचा को उलाहना दिया,उसने समझाने का आश्वासन दिया।
बिजेंद्र के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों में एक तो मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा,जबकि दूसरा अपने हाथ में पिस्टल लेकर ठेके के गेट के नजदीक खड़े होकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया,हालांकि सेल्समैन मंजीत नीचे झुक कर बैठ गया।इस दौरान आरोपी ने कई फायर कर डाले।और शराब लेने आए रोहताश नामक ग्राहक को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

तिगड़ाना के रास्ते से आरोपी हुए फरार

बिजेंद्र ने यह भी बताया कि फायरिंग के बाद मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद तिगड़ाना की ओर के रास्ते से फरार हो गए।इसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी गई।
घायल रोहताश को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया और पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच की।वहीं सीन ऑफ क्राइम टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और वहां का मुआयना किया।

पुलिस ने संबंधित मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।फिलहाल फायरिंग के पीछे के मकसद को जानने की कोशिश की जा रही है।

चरखी दादरी हाईवे पर भीषण आग , मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

चरखी दादरी की सड़कों पर गड्ढों ने मचाया हाहाकार लोगों की जान जोखिम मेंhttps://www.facebook.com/share/v/19ujm31E71/

Popular Articles