पानीपत शहर के महावीर बाजार से मंगलवार शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। यहां एक दुकानदार को आवारा कुत्ते ने काट लिया और कुछ ही देर बाद वही कुत्ता मर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। लोग सोच में पड़ गए कि आखिर कुत्ते की अचानक मौत कैसे हो गई। वहीं, घायल दुकानदार तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे रैबीज के इंजेक्शन लगाए और कई पहलुओं पर जांच शुरू की।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार महावीर बाजार प्रेम मंदिर के पास परचून की होलसेल दुकान चलाने वाले ललित बजाज ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह अपनी दुकान से बाइक पर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि दो कुत्तों के झुंड आपस में लड़ रहे हैं। बाजार में अक्सर कुत्तों की ऐसी लड़ाई होती रहती है, जिससे ग्राहकों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। ललित के मुताबिक, उन्होंने झगड़ रहे कुत्तों को वहां से हटाने की कोशिश की। तभी अचानक एक कुत्ता उनकी टांग पर झपटा और उन्हें काट लिया। काटने के बाद कुत्ता वहां से भाग गया। ललित किसी तरह घर लौटे, तभी कुछ स्थानीय दुकानदारों ने उन्हें बताया कि वही कुत्ता थोड़ी देर बाद अचानक जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
टेंशन में आया दुकानदार
ललित ने बताया कि जैसे ही उन्हें कुत्ते की मौत की जानकारी मिली, वे घबरा गए। “पहली बार सुना है कि काटने के तुरंत बाद ही कुत्ते की मौत हो गई। इससे मैं बहुत टेंशन में आ गया।” उन्होंने तुरंत जनसेवा दल के पदाधिकारी चमन गुलाटी से संपर्क किया और उनके साथ सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज किया और एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए।
डॉक्टरों की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. विजय मलिक ने कहा कि अभी तक मामला उनके संज्ञान में नहीं था। लेकिन जानकारी सुनकर संभावना है कि मृत कुत्ते को रैबीज की बीमारी रही हो। हालांकि उन्होंने एक अहम तथ्य पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा—“आमतौर पर यदि किसी कुत्ते को रैबीज होता है और वह किसी को काट लेता है, तो उसकी मौत 10 दिन से पहले नहीं होती। ऐसे में काटने के तुरंत बाद कुत्ते की मौत होना असामान्य है। इसलिए मृत कुत्ते की जांच करवाना बेहद जरूरी है। इससे यह स्पष्ट होगा कि मामला रैबीज का है या कुछ और वजह रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि दुकानदार को तुरंत इंजेक्शन लगा दिए गए हैं, इसलिए उन्हें खतरे की कोई आशंका नहीं है।
लोगों में चर्चा
पूरे प्रदेश में घटना के बाद बाजार के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि कुत्ता पहले से ही बीमार था और काटने की घटना के बाद अचानक उसकी मौत हो गई। वहीं, कुछ लोग इसे असामान्य मानते हुए कहते हैं कि यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।
चरखी दादरी में फर्जीवाड़ा: प्राइवेट अस्पताल पर FIR दर्ज
Charkhi Dadri :- रिटायर्ड कर्मचारी के पास ऑस्ट्रेलिया से आया फोन, फिर ठगो ने फेंका जाम..