हरियाणा के पानीपत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है नेशनल हाईवे 44 पर हरियाणा रोडवेज की बस ट्राले से टकरा
गई है ।मिली जानकारी अनुसार ड्राइवर समेत 8 सवारियां इस दुर्घटना में घायल हुई है। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में
चीख पुकार मच गई और दहशत का माहौल बन गया ।
हादसा आज सुबह लगभग 11:30 बजे हुआ है मिली जानकारी अनुसार कैथल डिपो की बस पुलिस लाइन के समीप ट्राली से टकरा गई है। बस
कैथल से दिल्ली जा रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ है पानीपत बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर हादसा होने की खबर सामने आई है। एंबुलेंस और
पुलिस मौके पर पहुंची हुई है घायलों को वहां से गिरने वाले लोगों व अन्य सवारियों की मदद नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है जहां पर
उनका उपचार चल रहा है ।अधिक जानकारी के के लिए आप www.charkhidadrinews.com से जुड़े रहें जल्द ही आगे की जानकारी
अपडेट करेंगे………..
Read More News ….
Sonipat News :- सोनीपत में दहेज के लिए बेरहमी से मारपीट कर विवाहिता को अधमरा कर दिया , 8 महीने पहले हुई थी शादी