स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों द्वारा सूर्या स्टोन क्रेशर पर हमला और लूट

चरखी दादरी

 

गांव पिचौपा कलां के क्रेशर जोन में स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों द्वारा सूर्या स्टोन क्रेशर पर हमला और लूट का मामला सामने आया है। स्टोन क्रेशर पर कार्यरत मुंशी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

बाढ़ड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत अटेला चौकी पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के भरतपुर निवासी प्रहलाद ने बताया कि वह पिचौपा कलां स्थित सूर्या स्टोन क्रेशर में मुंशी के रूप में कार्यरत है। 13 जुलाई को क्रेशर के बोरवेल की मोटर खराब हो गई थी, जिसे ठीक करने के लिए बिजली की आपूर्ति बंद की गई थी। इसी दौरान कुछ पड़ोसियों ने फोन करके गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी, क्योंकि वे जबरदस्ती उनके बोरवेल से बिजली की आपूर्ति ले रहे थे।

 

मुंशी का आरोप है कि रात लगभग 11 बजे 6-7 व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और स्टोन क्रेशर पर पहुंचते ही मारपीट करने लगे। उन्होंने लैपटॉप, प्रिंटर, और चारों ओर के शीशे तोड़ दिए और धमकी देते हुए चले गए। जाते समय उन्होंने गल्ले से 2 लाख 50 हजार रुपये नकदी और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी लूट ली।

 

मुंशी ने रविवार को पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है

चरखी दादरी – गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है। दोनों ने अलग अलग…

कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है

चरखी दादरी – आगामी कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है। इसे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *