नेशनल हाईवे-152D पर गांव झींझर के पास शनिवार अलसुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक कैंटर क्लीनर की मौत हो गई, जबकि एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ निवासी चालक संदीप और क्लीनर मन्नू पुरुषोत्तम (उम्र करीब 23 वर्ष) कैंटर में राजस्थान के कोटपुतली से जूते-चप्पल लोड कर चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। अलसुबह जब उनका वाहन गांव झींझर के समीप पहुंचा, तो पीछे से आ रहे एक डंपर ने कोहरे के कारण कैंटर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कैंटर आगे चल रहे एक अन्य डंपर से जा भिड़ा।
इस हादसे में कैंटर के क्लीनर मन्नू पुरुषोत्तम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले डंपर का चालक सोनू, निवासी गांव राजलू गढ़ी (सोनीपत), गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
तीन वाहनों की टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से जाम में फंसे तीन अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए। हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज कराई गई।
जांच अधिकारी अचीना चौकी प्रभारी पीएसआई हरेंद्र ने बताया कि मृतक के पिता सुंदर लाल के बयान के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
Read More News…
शर्मनाक ! माँ ने जन्म के बाद नवजात को फेंका, कौवों ने नोच डाला
Charkhi Dadri :- डिवाइडर से अचानक टकराई गाड़ी , मौके पर पहुंची पुलिस , पाँच गाड़ी सवार