हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक अत्यंत संवेदनशील और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। सड़क किनारे एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
यह मामला वीरवार सुबह मंडी शहर के समीप स्थित तनरोह मार्ग का है। रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर सड़क पर पड़े नवजात के शव पर पड़ी, जिसे कौवे नोच रहे थे। यह भयावह दृश्य देख लोग सन्न रह गए। तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में नवजात के लड़की होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।

हिमाचल

इस संबंध में एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह अमानवीय कृत्य किसने और किन परिस्थितियों में किया।

Read More news….

Charkhi Dadri :- चिड़िया गांव के समीप NH 152 D पर बड़ा सड़क हादसा…

Charkhi Dadri Ground Report : लोगों ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की अपील