पंचायत विभाग के 67ग्राम सचिव, राजस्व विभाग के 14 पटवारी एवं कृषि विभाग के 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए हाल ही में शुरू की गई एग्री स्टैक पोर्टल पर आईडी बनाने के कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आने पर उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए पंचायत विभाग के 67ग्राम सचिव, राजस्व विभाग के 14 पटवारी एवं कृषि विभाग के 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। यह कार्रवाई निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा न करने और बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कार्य संतोषजनक न होने के चलते की गई है।
उपायुक्त डॉ. नागपाल ने बताया कि एग्री स्टैक आईडी किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्य में ढिलाई बरतने से किसानों को सीधा नुकसान हो रहा है। समीक्षा बैठकों और फील्ड रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित विभागों के कई कर्मचारी अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन नहीं कर रहे हैं, जिस कारण योजना की गति प्रभावित हुई है।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को तय समय सीमा में लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एग्री स्टैक आईडी निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए, ताकि किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
Read More News……
Charkhi Dadri :- सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के जन्मदिवस पर जश्न में डूबे कॉंग्रेसी…