आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल, मिसरी में आज सीबीएसई द्वारा स्टोरीटेलिंग ऐज़ पैडागॉजी विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण प्रक्रिया में कहानी कहने की तकनीकों के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना था, ताकि छात्र सीखने को रोचक और जीवन्त बना सकें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अनुभवी रिसोर्स पर्सन्स सुश्री नीलू जावला और सुश्री रजनी महाजन द्वारा किया गया। दोनों विशेषज्ञों ने शिक्षकों को विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों, व्यावहारिक उदाहरणों और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से कहानी आधारित शिक्षण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्टोरीटेलिंग न केवल छात्रों की समझ क्षमता को बढ़ाती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और कल्पनाशक्ति को भी मजबूत करती है।
स्कूल के निदेशक डॉ. सुधीर जांगड़ा ने रिसोर्स पर्सन्स और प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में शिक्षण के नवीन तरीकों को अपनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन को शिक्षकों के पेशेवर विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
स्कूल की प्राचार्या सुश्री संगीता यादव ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षकों को कक्षा में नवाचार लाने की प्रेरणा मिलती है।