कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है

चरखी दादरी – आगामी कुछ दिनों में ही हर वर्ष की भांति पुराना शहर स्थित श्रीराम लीला ग्राउंड में भगवान की लीला का मंचन आरंभ होने जा रहा है। इसे लेकर कमेटी द्वारा लगातार तैयारियों को तेजी से पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में शहर चरखी दादरी रामलीला कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जय भगवान मस्ताना द्वारा की गई। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें कि मुख्य रूप से रामलीला ग्राउंड के बाहर जर्जर हुए द्वार की भी पुन निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा रामलीला मंचन को सुचारू रखने के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तिया भी की गई।
रामलीला कमेटी प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बैठक में डायरेक्टर बजरंग लाल शर्मा, रोशन लाल जांगडा व राजेश खंजाची, स्टेज संचालक हरीश गर्ग, ग्राउंड इंचार्ज रविंद्र फौगाट व रवि फौगाट, स्टोर कीपर हनुमान प्रसाद, अनिल कुमार, दिनेश कुमार व केशव शर्मा और मेकअप मैन मिथलेश शर्मा, हरिओम सोनी, सागर मल व नवीन सोनी का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान उमेद सिंह प्रजापति संघरक्षक रिंपी फौगाट वरिष्ट प्रधान रोहतास शर्मा महा साचिव शिवकुमार सह कोष अध्यक्ष अजय शर्मा कोष अध्यक्ष राजवुमार वंसल सह सचिव अखलेश उप प्रधान निजय प्रजापत और अनिल बंसल प्रचार मंत्री धीरज जैन आदि थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top