यमुनानगर: जगाधरी स्थित सदर अस्पताल में 17 वर्षीय नाबालिग ने दिया एक शिशु को जन्म। लड़की रादौर

थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी बताई गई है।बताया गया कि एक युवक संग लड़की के परिजनों ने उसका

रिश्ता तय कर दिया था,इस सोच के साथ कि, लड़की जब बालिग हो जाएगी तब दोनों का विवाह करवाया

जाएगा। किन्तु इस बीच इनकी आपस में बातचीत होनी शुरू हो गई।

 

 

युवक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ संबंध बनाए ,परिणामस्वरूप नाबालिग

लड़की गर्भवती हो गई। साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपी लड़की के साथ मारपीट भी किया करता था ,

जिस कारण परिजन अब इस रिश्ते से खुश नहीं थे।बावजूद इसके परिजनों ने उस वक्त पुलिस में आरोपी के

खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई ।

 

 

प्रसव पीड़ा शुरू होने के उपरांत अस्पताल में कराया भर्ती

जब दो तीन माह बीत जाने के साथ परिजनों को लड़की के गर्भवती होने की बात मालूम हुई , तब भी उन्होंने

किसी को यह नहीं बताया।और गर्भ के 9 महीने पूरे हो जाने पर उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई ,तो 14 जुलाई को

उसे जगाधरी सदर अस्पताल में दाखिल कराया और 16 जुलाई को उस लड़की ने एक स्वस्थ बच्चे को

जन्म दिया।

मामले की गंभीरता के मद्देनजर अस्पताल  प्रशासन की ओर से पुलिस और बाल कल्याण समिति को सूचना दी

गई।बाल कल्याण समिति के सदस्य गौरव शर्मा ने बताया कि अब लड़की की काउंसिलिंग चल रही है।उनके

मुताबिक लड़की मौजूदा समय में बच्चे को साथ रखना चाहती है।और यदि बच्चा बाल कल्याण विभाग को सौंपा

जाएगा,तो उसके गोद लेने की प्रकरण शुरू की जाएगी।

 

 

पुलिस मामले की गहनता से कर रही जांच, एएसआई

गौरव शर्मा ने बताया कि,बच्चे को बाल कल्याण समिति की ओर से हर संभव मदद देने की कोशिश की जाएगी।

पॉक्सो विक्टिम के बच्चे को 15 से 20 हजार की सहायता राशि सरकार की ओर से प्रदान की जाती है।यह राशि

उस बच्चे को भी मुहैया कराई जाएगी।

वहीं जांच अधिकारी एएसआई कोमल ने कहा कि अस्पताल से नाबालिग के डिलीवरी केस की जानकारी प्राप्त

होने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर परिजनों से जानकारी प्राप्त की।

 

पुलिस के मुताबिक अभी तक परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत नहीं दायर की है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है। शिकायत प्राप्त होने पर उचित कारवाई की जाएगी।

 

Read More News…

 

Charkhi Dadri के एक कांवडिए की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

 

Charkhi Dadri में दो गुटों में टकराव के बाद हड़कंप, SHO की प्रेस कांफ्रेंस LIVE