इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके ही पिता ने 3 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी राधिका के अकादमी चलाने से नाराज थे उनके पिता
गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या कर दी गई है।बताया जा रहा है कि राधिका के पिता दीपक यादव ने ही गोली मारकर राधिका की हत्या कर दी है।सूत्रों के मुताबिक राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं जिससे उनके पिता दीपक नाराज थे और उन्होंने यह कदम उठाया ।घटना गुरुवार को घटित हुई ।आरोपी दीपक यादव को पुलिस ने घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि राधिका टेनिस अकादमी चलाती थीं,जिससे अच्छी कमाई होती थी,जिस कारण उनके पिता को लोग ताने देकर कहते थे बेटी की कमाई खाता है।और राधिका के पिता दीपक इसी बात को लेकर काफी नाराज थे।
परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय राधिका को उनके पिता दीपक ने ही टेनिस अकादमी खोलने के लिए सवा करोड़ रूपए दिए थे,लेकिन एक महीना होते होते ही उन्होंने बेटी पर अकादमी बंद करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया था। इस बात को लेकर 15-20 दिनों से बाप बेटी में रोजाना विवाद हो रहा था। गुरुवार को जब राधिका टेनिस अकादमी बंद करने को लेकर राजी नहीं हुई तो आरोपी पिता ने गुस्से में गोलियां चला दीं।
हालांकि,इससे पहले सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हत्या हुई ऐसी आशंका जताई जा रही थी,जबकि पुलिस ने इससे साफ इंकार कर दिया।आरोपी पिता को पुलिस ने अब अदालत में पेश किया,और वहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
राधिका के चाचा और आरोपी दीपक के भाई कुलदीप यादव ने एफआईआर में बताया की
किचन में खाना बनाते वक्त मारी गईं हैं 3 गोलियां
कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर -57 में सुशांत लोक फेस -2 स्थित घर की पहली मंजिल में दीपक,पत्नी मंजू और बेटी राधिका के साथ रहते थे,और मैं अपने परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहता हूं।गुरुवार की सुबह अकादमी बंद करने की बात को लेकर बाप बेटी के बीच विवाद हुआ था,और जब राधिका किचन में खाना बना रही थी तब अपने लाइसेंसी पिस्टल से दीपक ने उसे 3 गोलियां मारी।
राधिका खून से लथपथ किचन में पड़ी थी। जबकि पिस्टल ड्राइंग रूम में पड़ा हुआ था।में और मेरा बेटा तुरंत राधिका को एशिया मैरिंगो हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
मर्डर के बाद आरोपी पिता वहीं बैठा मिला
वहीं कुलदीप ने पुलिस को यह भी बताया है कि दीपक ने प्वाइंट थ्री टू बोर की पिस्टल हत्या में उपयोग की ,जो दीपक की ही थी ,उसके पास उसका लाइसेंस भी है।
वहीं , राधिका का पीएम अब बोर्ड करेगा जिसकी वीडियो ग्राफी भी की जाएगी।
फिलहाल गुरुग्राम के सिविल अस्पताल स्थित पीएम हाउस में राधिका के शव को रखा गया है।
वहीं राधिका की मां ने बताया की घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थीं। उन्हें बुखार था, जबकि राधिका के चाचा कुलदीप ने कहा कि फायरिंग के समय राधिका की मां पहली मंजिल पर ही थी।अब पिता की जुबानी जानते हैं पूरी कहानी
पुत्री राधिका यादव थी बड़ी प्लेयर
सेक्टर 57 के थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है और आरोपी दीपक यादव पेशे से बिल्डर है।वह फ्लैट बना कर किराए पर देता है।वहीं आरोपी दीपक ने बताया कि राधिका नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही स्तर पर कई पदक जीत चुकी थी।मेरे साथ साथ पूरे परिवार को भी उस पर गर्व था।
कंधे में चोट लगने के बाद राधिका ने खोली अकादमी
दीपक के मुताबिक करीब 3 माह पूर्व राधिका को कंधे में टेनिस खेलते समय चोट लग गई थी।डॉक्टर से इलाज भी करवाया।हालांकि इस चोट से राधिका को आराम मिल गया लेकिन उसने अब टेनिस खेलना छोड़ कर अकादमी खोल ली,और लड़के लड़कियों को टेनिस सिखाना शुरू कर दिया।जिस कारण दीपक जब दूध लेने निकलते तो लोग उन्हें ताने देते हुए कहते थे,बाप,बेटी की कमाई खा रहा है।बेटी अच्छा पैसा कमा रही है तेरे मजे हैं। लोगों की ऐसी बातें मुझे बहुत खटकतीं थी और मैनें कई बार राधिका को इस बारे में बताया।
दीपक ने राधिका को अकादमी बंद करने कहा ,उसने कहा की हमारा परिवार संपन्न है अकादमी बंद करने पर भी तुम्हें कोई परेशानी नहीं होगी,पर राधिका नहीं मानी और उसने राधिका को अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी।
वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पिछले साल राधिका एक कलाकार के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।घर में उस कारण भी तनाव का माहौल हो सकता है।इस पहलू की भी गहराई से जांच पड़ताल की जायेगी
Read More News….
Panipat News :- मां के साथ उसके ही इकलौते पुत्र ने किया दुष्कर्म