Tragic Accident on NH-44 in Sonipat | 3 Friends Die Returning from Birthday Celebration

सोनीपतः ट्रक और स्कॉर्पियो की हुई भिड़ंत, लगी आग, 3 की मौत जबकि एक अन्य घायल

 

सोनीपत जिले के नेशनल हाईवे 44 पर मुरथल में देर रात सेक्टर – 7 फ्लाई ओवर के पास

1 स्कॉर्पियो अचानक बेकाबू होकर एक ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी

कि गाड़ी में आग लग गई, जिससे  उस पूरे इलाके मेंअफरा तफरी मच गई। इस भयानक

हादसे में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल

हो गए। जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान ही दम तोड दिया, वहीं एक युवक का ईलाज

जारी है , वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर

पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि चारों युवक UP से हरियाणा के मशहूर मुरथल के ढाबों पर खाना खाने आए थे,

और खाना खाने के उपरांत देर रात वापस लौट रहे थे,तभी सोनीपत के सेक्टर-7 फ्लाईओवर के

पास उनकी स्कॉर्पियो अचानक बेकाबू होकर सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई।यह टक्कर

इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी ने तुरंत आग पकड़ लिया और अंदर सवार युवक चीख पुकार करने लगे।

 

आपको बता दें इस दर्दनाक हादसे में सचिन (सिरसली,बागपत)और प्रिंस ( बिनोली, बागपत)

की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि शेखर उर्फ आदित्य(बिनोली) ने इलाज के

दौरान दम तोड दिया।चौथे युवक विशाल (बिनोली) की हालत नाजुक बनी हुई है ,उसका इलाज

जारी है।यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया

जिससे हाईवे पर भारी अफरा तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को

तत्काल इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया और घायलों

को अस्पताल भी पहुंचाया।इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर आवागमन भी बाधित रहा।

 

 

बहालगढ़ थाना पुलिस भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है

मृतकों और घायल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है,पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है ,साथ ही,ट्रक ड्राइवर के बारे भी जांच जारी है

 

Read More News……

 

Big fraud in HKRN recruitment : A young man from Haryana reduced his age and took a job

 

 

Charkhi Dadri news – पिचौपा खुर्द गांव में रात्री ठहराव में पहुंचेंगे जिले के बड़े अधिकारी.. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top