रेवाड़ी में 8 वीं की छात्रा के साथ स्कूल के ही एक शिक्षक ने की छेड़छाड़।
स्कूल के कार्यालय रूम में लाइट बंद कर छुपा था आरोपी शिक्षक ।जब वहां छात्रा
पहुंची तो उसने छात्रा का टी शर्ट पकड़ लिया।हालांकि छात्रा ने बहादुरी दिखाई
और शोर मचा दिया।
जिसके बाद और भी बच्चे वहां पहुंचे।और आरोपी शिक्षक वहां से फरार हो गया।पुलिस ने
आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है।जिसके बाद दो और छात्राओं ने
आरोपी शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
अब छात्राओं की पुलिस की ओर से काउंसलिंग करवाई जा रही है।वहीं फरार आरोपी की भी
तलाशी जारी है।घटना शुक्रवार की बताई जा रही हालांकि अब खुलासा हुआ है।
अब गांव के सरपंच ने यह दावा किया है आरोपी शराब का सेवन कर विद्यालय आया करता था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद ग्रामीणों द्वारा मुझे इसकी जानकारी दी गई।
छात्रा ने भी घर पहुंचकर अपनी पिता को दी पूरे घटनाक्रम की जानकारी।
रेवाड़ी पुलिस के अनुसार ,खोल थाना क्षेत्र में एक मध्य विद्यालय है।शुक्रवार 18 जुलाई ,छात्रा ने
घर पहुंचकर अपने पिता को बताया कि जब छुट्टी के समय वह ऑफिस बंद करने गई थी तो
वहां अंधेरा था ,उसे लगा वहां कोई नहीं है।फिर वह एक बार चेक करने के उद्देश्य से अंदर चली गई।
छात्रा ने कहा,भीतर जाते ही पकड़ी उसकी शर्ट ,छात्रा के अनुसार,वह जैसे ही कार्यालय के भीतर गई
किसी ने तुरंत उसकी शर्ट पकड़ ली।जब उसने उसका चेहरा देखा तो वह उनके ही स्कूल का
सोशल साइंस शिक्षक राजेश था। जो लाइट का स्विच ऑफ कर कार्यालय के भीतर बैठा था,शर्ट
पकड़ते ही वह छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
शिक्षक को झटका दिया और छुड़ाया,दौड़ी बाहर की ओर,मचाया शोर।
छात्रा ने आगे बताया कि पहले तो वह घबरा गई पर फिर अपने बचाव के लिए उसने टीचर
को झटका दिया ,दौड़ी और बाहर आई,फिर शोर शराबा किया,की शिक्षक ने उसके साथ
छेड़छाड़ किया है।उसकी आवाज सुन स्कूल के बाकी स्टाफ वहां पहुंचे।और छात्राएं भी आ
गईं।वे दौड़कर ऑफिस की तरफ शिक्षक राजेश को पकड़ने गए पर वह तब तक फरार हो गया।
पुलिस ने केस कर दिया दर्ज, सीडब्ल्यूसी की बुलाई बैठक,एक छात्रा के पिता के बयान के
आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच अधिकारी ASI अमलेश ने तीनों छात्राओं के बयान
दर्ज कर लिए हैं।इसके बाद सोमवार को स्कूल में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम की बैठक बुलाई
गई है।यह छात्राओं की काउंसलिंग करेगी।
Read More News..
चरखी दादरी में गोली चलने की लाइव विडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Charkhi Dadri में दो गुटों में टकराव के बाद हड़कंप, SHO की प्रेस कांफ्रेंस LIVE