Patna News :- पटना में सिगरेट पीने को लेकर विवाद, युवक की चाकू से हमला कर हत्या
बिहार की राजधानी पटना में सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से लखीसराय जिले का रहने वाला था।

पार्क में सिगरेट पीने को लेकर गौरव का कुछ युवकों से विवाद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम एमआईजी पार्क में सिगरेट पीने को लेकर गौरव का कुछ युवकों से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान चाकू और लोहे की रॉड से हमला किए जाने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों की शिकायत के आधार पर 7–8 नामजद

घटना की सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बुधवार सुबह इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर 7–8 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है।

एएसपी अभिनव ने बताया कि गौरव अपने पिता के साथ कंकड़बाग इलाके में शटर और ग्रिल बनाने की दुकान चलाता था। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े अधिकांश आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र करीब 15 से 16 वर्ष है। सभी आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को पहले से जानते थे और आसपास के इलाके में ही रहते हैं।

Patna News


पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More News….

महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया

Charkhi Dadri Ground Report : लोगों ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की अपील