Panipat के मतलौडा थाना पुलिस ने अपनी ही पत्नी के हत्यारे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।सब इंस्पेक्टर थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि 21 जुलाई को अपनी ही पत्नी की डंडे से बुरी तरीके से पीटकर हत्या कर दी।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी प्रिया के चरित्र को लेकर घर में पिछले कुछ दिनों से विवाद हो रहे थे।21 जुलाई को इसी संबंध में दोनों के बीच विवाद हो गया।और आरोपी ने गुस्से में आकर पास पड़े डंडे से मृतका के हाथ, पैर,शरीर पर जमकर बरसा दिए। और पत्नी के बेहोश होने के बाद दरवाजा बंद कर वहां से फरार हो गया।

मृतका थी,तीन बच्चों की मां

वहीं मृतका के पिता , रणधीर सिंह ने बताया है कि 2017 में अपनी बेटी प्रिया की शादी थिराना गांव निवासी रोशन से की थी।इन दोनों का एक बेटा और दो बेटी हैं।पिछले कुछ दिनों से रोशन मृतका के चरित्र पर शक कर रहा था।सबने काफी समझाया था पर वह नहीं माना।

इलाज के दौरान प्रिया ने तोड़ दिया दम

21 जुलाई दोपहर 1 बजे, रौशन के बड़े भाई सुभाष ने फोन पर जानकारी दी की प्रिया को गंभीर चोटें आई हैं और वह पानीपत स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं।पर परिवार वालों के पहुंचने से पहले ही प्रिया ने दम तोड दिया।शव पर चोटों के निशान थे।मृतका के पिता रणधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दायर कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।

Read More News..

He used to supply beef on motorcycles in Nuh, Haryana.

विकास रैली में उमड़ा जन सैलाब, उमेद पातुवास ने विधायक बनते ही तोड़े सारे रिकार्ड..