हरियाणा: पानीपत स्थित एक स्पा सेंटर में अकस्मात घुसा एक युवक।आरोप लगाया गया है कि वहां उसने युवती को गंदे इशारे किए और उनके पर्स छीन ने की भी कोशिश की। शुरुआत में तो युवतियां भी अचानक युवक को देख डर गईं,पर फिर हिम्मत दिखा उसे पकड़ कर थप्पड़ों और चप्पलों से जमकर कुटाई की।

 

 

 

हंगामा होने के बाद भीड़ जुटने लगी।मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के बारे आगे की कारवाई शुरू कर दी। वहीं युवक का कहना है की वह यूहीं नहीं गया था उसे इशारे से बुलाया गया था

 

 

बहरहाल,दोनों पक्षों की शिकायत पुलिस को मिलने के बाद प्राप्त शिकायत के आधार पर अब पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।बताया जा रही है उपरोक्त स्पा अंसल सुशांत सिटी में चल रहा है।फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल हो रही है, जो बातें निकल कर बाहर आयेंगी, उसके ही आधार पर कारवाई भी होगी।

 

Read More News…

 

Hishar News :- कमरे में ड्यूटी के दौरान सो रहे थे पुलिस वाले अचानक आ पहुंचे SP

 

Charkhi Dadri News :- Xen बोले DC जेब में रखता हूं, धक्के मार मारकर कार्यालय से निकाला – गौ सेवकों..