पानीपत: मां के साथ उसके ही इकलौते पुत्र ने किया दुष्कर्म4 साल पहले ही हो चुका ,आरोपी बेटे का तलाक, मना करने पर पीड़ित मां को पीटा।

पानीपत के एक गांव से इकलौते पुत्र द्वारा अपनी ही 50 वर्षीय सगी मां के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। आरोपी नशे का आदी था जिसका 4 साल पहले अपनी पत्नी से तलाक भी हो चुका है। 8 जुलाई की रात शराब पीकर घर आने के बाद पहले तो उसने मां के साथ गाली गलौज की, उसके बाद जबरदस्ती भी की।
मां ने जब विरोध किया तो मां को पीट डाला। महिला ने अगली सुबह इस संबंध में अपनी बेटियों और बाहर गये अपने पति से बात करने के बाद इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ही आरोपी के बेटे को भी पालती है।

50 वर्षीय पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 4 बच्चों की मां है, जिनमें एक लड़का और तीन लड़की है।ये चारों ही विवाहित हैं।6 वर्ष पहले ही उसके बेटे की शादी हुई थी। वर्तमान में आरोपी बेटा भी एक पुत्र का पिता है।आरोपी बेटे की 4 साल पहले ही तलाक हो चुकी है,और वह शराब का आदि है,जिस कारण अपने पोते का भी पालन पोषण पीड़ित महिला ही करती है।खाना के लिए पूछने मात्र पर ही आरोपी बेटे ने गाली गलौज देनी शुरू कर दी थी।
8 जुलाई की शाम 7 बजे आरोपी बेटा खेतों में पानी देने गया।करीब 8 दिन पहले ही पीड़िता का पति अपनी बहन के ससुराल गया था।पीड़िता अपने पोते के साथ घर पर अकेली थी।

 

बेटा शराब पीकर रात के करीब 10 बजे घर पहुंचा।

 


उस समय पीड़िता अपने पोते के साथ ही सो रही थी।आरोपी ने घर पहुंचते ही काफी तेज आवाज में टीवी चला दिया, जिसकी आवाज सुनकर वह उठकर बेटे के पास गई तो देखा कि बेटा निर्वस्त्र होकर पड़ा है।खाने के लिए पूछा तो गाली गलौज के साथ मारपीट भी करने लगा।
निर्वस्त्र अवस्था में मां के पास जाकर बोला ,संबंध बनाना है,और अपने बेटे को अपने पास लेकर गया। इस बीच उसने मां को गाली देने का सिलसिला जारी रखा और मां से नशे की हालत में संबंध बनाने को परेशान करने लगा।जब मां ने विरोध किया तो फिर से मां के साथ मारपीट की।रात के करीब 12 बजे बेटे ने उसके घर में घुसकर उसका रेप किया ।मां ने सुबह इस बारे में अपने पति और बेटियों को बताया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

 

Read More News…

 

Haryana News स्कूल बस ड्राइवर ने किया छात्रा का रेप, दादी गई थाने लेकर