चरखी दादरी में विशेष समुदाय के युवक ने अपने ही गांव की हिंदू लड़की के साथ शादी करने के मामले में नया मोड़ आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक,युवक ने पहले तो लड़की के साथ निकाह रचाई फिर हाई कोर्ट से सुरक्षा मांगी। जब दादरी एसपी को कोर्ट द्वारा मामले में संज्ञान लेने के लिए निर्देशित किया गया तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली।
मंगलवार के दिन मौजीज लोगों द्वारा मामले को सुलझाने की तमाम कोशिशें की गईं।और देर शाम हुई पंचायत की बैठक के बाद युवक युवती को दो दिनों का समय दिया गया।तब तक मामले का निस्तारण नहीं हो पाया तो पुनः तीनों गावों की पंचायत बुलाई जाएगी और फैसला लिया जायेगा। उक्त घटना महाराणा गांव की बताई गई है।
दोनों युवक युवती हैं एक ही गांव निवासी
आपको बता दें कि महाराणा गांव निवासी मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने तथाकथित, उसी गांव की हिंदू लड़की से शादी कर ली ,इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।जब इस निकाह की सूचना ग्रामवासियों को मिली तो उनके द्वारा लड़के के समुदाय के गांव में दुकान को बंद करवा दिया गया। वहीं लड़की के पिता ने भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवा दी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ,महाराणा निवासी प्रेमी युगल ने पहले तो दादरी क्षेत्र में मौलाना को बुलाया और निकाह कुबूल कर लिया ।उसके बाद अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताकर हाई कोर्ट में पहुंच कर सुरक्षा की मांग कर डाली।
पुलिस बल की हुई तैनाती
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया।इसके बाद से लगातार लड़का और लड़की दोनों के घर के बाहर पुलिस बल लगातार मौजूद है।मौजीज लोगों द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौते के अथक प्रयास किए गए।इसके बावजूद पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाने के बाद सेफ हाउस भी भेज दिया गया है।
Read More News….