जींद: 2 नाबालिग लड़कियों का हुआ अपहरण,परिजन के मुताबिक,गांव के ही युवक दोस्त ने बंधक बनाया, दूसरी को विवाह करने के इरादे से ले जाया गया
जींद जिले में दो अलग अलग जगहों से दो नाबालिग युवतियों के किडनैप की घटना उजागर हुई है। परिजनों ने तो गांव कॉलोनी के युवकों पर ही उनकी बेटियों को किसी अंजान जगह पर बंधक बना कर रखने का अंदेशा जताया है। वहीं इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुट गई है।
उचाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव की महिला ने पुलिस को दिए हुए शिकायत में बताया है की उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव का ही विकास नाम का युवक 9 जुलाई की रात बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया है।और इस काम में गांव के ही गोलू नामक अन्य युवक ने उसकी मदद की है।
विकास और उसके मित्र के ऊपर हुआ बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दायर
दोनों आरोपियों ने महिला की बेटी को अंजान जगह पर बंधक बनाकर रखा है।उचाना थाना ने इन दोनों के विरुद्ध बंधक बनाकर रखने और अपहरण के साथ अन्य कई धाराओं में भी मुकदमा दायर कर दिया है।
वहीं दूसरा मामला भी जींद शहर की ही है।जहां जींद शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि दीपका जो उसी कॉलोनी का निवासी है उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर शादी का झांसा अपने साथ ले गया है। सुबह जब वह सोकर उठी तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी,जब बहुत खोजने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया तो शहर पुलिस थाना आकर यहां दीपक नाम के युवक पर मुकदमा दायर करवाया।
Read More News…..