हिसार जिले के नारनौंद से एक काफी हैरान करने वाला मामला संज्ञान में आया है। जहां गांव पेटवार में पूर्व पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला का अपहरण कर लिया।बताया जाता है महिला अपने लिव इन पार्टनर प्रमोद नामक युवक के साथ रह रही थी।यह घटना 4 जुलाई की सुबह 4:15 बजे की बताई जा रही है।

 

 

चारदीवारी कूदकर घुसे सभी अंदर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,महिला का पूर्व पति कुलदीप,अपने तीन साथियों ,सचिन ,मंजीत और मनदीप के साथ हथियार लेकर प्रमोद के घर की चारदीवारी कूद कर अंदर घुसे।इस समय प्रमोद और पूनम छत पर सो रहे थे।जब प्रमोद दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर नीचे आया ,तब उपरोक्त आरोपियों ने डंडों से पिटते हुए प्रमोद पर हमला किया।और पूनम का मुंह दबाकर जबरन उसे गाड़ी में डाल दिया।

 

 

साथी को पीछा करने पर धमकाया

प्रमोद ने भाई विनोद के साथ जब पीछा किया तब , आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।घायल प्रमोद को नारनौंद के नागरिक अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया।लेकिन गंभीर चोट के कारण वहां से उसे नागरिक अस्पताल हिसार रेफर कर दिया गया।मेडिकल रिपोर्ट में प्रमोद को दो गंभीर चोट की बात सामने आई है।

चल रहा है तोशाम कोर्ट में तलाक का मुकदमा

पूनम ,भिवानी जिले के सरल पूनिया ढाणी निवासी है।प्रमोद की पुलिस में शिकायत के बाद कुलदीप और उसके तीनों आरोपी मित्रों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

 

Read More News…

 

Hishar News :- कमरे में ड्यूटी के दौरान सो रहे थे पुलिस वाले अचानक आ पहुंचे SP

 

 

Charkhi Dadri :- नेशनल हाईवे गड्ढों में बदला , जान जोखिम में डालकर चल रहे लोगों में रोष