हिसार जिले में 70 पुलिस कर्मियों पर बड़ी कारवाई की गई है। हांसी में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और गैर हाजिर रहने पर 3 एसपीओ को नौकरी से किया बर्खास्त।जबकि वहीं ,4 पुलिसवालों को भी एसपी ने किया लाईन हाजिर ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नाकों के निरीक्षक के दौरान कुछ पुलिस वाले सोते पाए गए,जबकि कई अन्य शराब के नशे में पाए गए। एसपी ने कारवाई के बाद, सभी थाना चौकी प्रभारियों को नियमित जांच के निर्देश दिए।
एसपी आ पहुंचे तड़के नाका
हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे राजथल और जींद रोड स्थित नाके का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई। एसपी ने कहा ,ड्यूटी में लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Read More News..
Who Was Radhika Yadav? Indian Tennis Player Killed by Father in Haryana ,
Charkhi Dadri News :- Xen बोले DC जेब में रखता हूं, धक्के मार मारकर कार्यालय से निकाला – गौ सेवकों..