हरियाणा  :-  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हिसार में एक स्कूल के प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई।उनके ही स्कूल के दो छात्रों ने उनके ऊपर चाकुओं से एक के बाद एक कई वार कर दिए।जिससे प्रिंसिपल गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 

घटना को अंजाम देने के बाद दोनों छात्र वहां से फरार हो गए।घटना के वक्त स्कूल में पेपर चल रहा था, खचाखच भरे स्कूल में घटित इस वारदात से अफरा तफरी मच गई।निजी अस्पताल में तुरंत ही जख्मी प्रिंसिपल को एडमिट करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित करार कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया, जिसमें आरोपी दोनों छात्र भागते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक 11 वीं और दूसरा 12 वीं का छात्र बताया गया है।

वहीं ,अब इस घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, इसमें साफ तौर पर दो युवक नजर आ रहे हैं। दोनों आपस में बात कर रहे हैं कि जगबीर पन्नू का काम तमाम कर दिया,अब बालक की बारी है।10 लाख रुपए व्यवस्था करने की बात भी कही जा रही है।पुलिस इस वीडियो की जांच में भी जुटी हुई है।

 

 

अब जानिए ये मामला विस्तार से

पूर्व विधायक के परिवार बिल्डिंग में ही चल रहा यह स्कूल , स्कूल स्टाफ के मुताबिक ,यह बिल्डिंग नारनौंद के पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार की है।इस बिल्डिंग को जगबीर ने दो साल पहले लीज पर लिया था, जिसमें वह करतार मेमोरियल स्कूल का संचालन कर रहा था।और वह इसके प्रिंसिपल भी थे।और अभी एग्जाम चल रहा था।जिस कारण गुरुवार की सुबह जगबीर और अन्य स्टाफ जल्दी स्कूल पहुंच गए थे।

 

अचानक हुए हमले से जगबीर ने बचने की कोशिश भी की ,लेकिन छात्रों ने उन पर चाकुओं से कुछ ही सेकंड में कई वार कर डाले ।जिससे जगबीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

 

 

 

 

Read More News……

Panipat News :- मां के साथ उसके ही इकलौते पुत्र ने किया दुष्कर्म