supply
नूह में गौ संरक्षण स्टाफ की टीम ने गौकशी करने वाले रैकेट का अब भंडाफोड़ कर दिया है।टीम को मौके से 7 क्विंटल 10 किलो गौमांस की बरामदगी हुई है। वहीं बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सात साथी फरार हो गए।जांच में,आरोपियों के अपने आवास पर ही गौमांस के कारोबार खोलने की बात भी सामने आई है। जहां से आसपास के गावों ,शहरों ,राज्यों में भी सप्लाई भी की जाती थी।बाइक से आरोपी गौमांस की होम डिलीवरी भी करते थे।
मांस की जांच के बाद हुआ खुलासा
8 बाइक की भी बरामदगी हुई है।पशु चिकित्सालय टीम ने जांचोपरांत इसके गौमांस होने की पुष्टि की। उपरोक्त गैंग हरियाणा के साथ साथ यूपी से भी गायों की चोरी कर यहां काट रहे थे।पुलिस ने संबंध में मामला दर्ज कर फरार आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी है।साथ ही सभी की आपराधिक हिस्ट्री भी खंगाली जा रही थी
ऐसे हुई गौकशी करने वालों की गिरफ्तारी,
3 बजे गौ संरक्षण फोर्स पुलिस ने छापा मारा,गौ संरक्षण फोर्स स्टाफ प्रभारी राजबीर ने बताया कि पिन गवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रीठर में जाकिर,फारुख आंकेडा,मालव गांव निवासी टिंडा उर्फ इमरान , मेवला का मन्नु,हसन , नफीस , इरफान, वकील और नदीम इनके मिलकर गौकशी का धंधा करने की सूचना प्राप्त हुई थी।इसी आधार पर आरोपियों के घर दबिश दी ।
Read More News …
Charkhi Dadri News :- डंडे से पीट पीटकर युवक की हत्या , गोली कांड से जुड़ा बड़ा खुलासा
झज्जर जिले को छोडकर चरखी दादरी में क्यों आना चाहता है सेहलंगा गांव ?
Read More News…