
नूंह में 20 रुपए के लिए एक नशे के आदि युवक ने अपनी ही मां की गर्दन काट कर हत्या कर दी ।
रात में मां से 20 रुपए मांगे,और मां ने सुबह देने की बात बोली। जब मां ने सुबह भी रुपए नहीं दिए
तब युवक ने गुस्से में आकर मां पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी गर्दन काट डाली।जिससे घटनास्थल
पर ही महिला की मौत हो गई।और आरोपी युवक फरार हो गया।
मृतका की शिनाख्त जयसिंहपुर गांव की राजिया के रूप में की गई है।उसके बड़े बेटे ने इस संबंध में
पुलिस को सूचित किया।और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
बड़े बेटे के मामले दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी की गहन तलाशी शुरू कर दी है।यह परिवार मूल
रूपेण असम निवासी है।
रिजाउल ने बताया कि वह सभी मूल रूपेण असम अंतर्गत चिरांग जिला निवासी हैं।पिता मुबारिक करीब 30
वर्ष पूर्व हरियाणा आए थे।उनकी कुल 8 संतानों में 3 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं,और वे जयसिंहपुर गांव
के बाहर स्थित नहर किनारे पुलिया के पास एक झोपड़ी में निवास करते हैं।
तीनों भाइयों में सबसे छोटा है आरोपी,नहीं करता कोई रोजगार
रिजाउल के मुताबिक,वह पलवल में कबाड़ी का काम,उससे छोटा भाई ड्राइवरी का काम करता है और
तीसरा आरोपी भाई नाम जमशेद नशे का आदि है और कोई काम भी नहीं करता है।
पहले तो गिरा दिया नीचे,फिर गर्दन काट डाली धारदार कुल्हाड़ी लेकर।
रिजाउल के अनुसार,जमशेद रुपए न मिलने के बाद मां से बहस करने लगा और इसी दौरान मां राजिया को
नीचे धक्का देकर कुल्हाड़ी से सीधे उसकी गर्दन पर वार कर दिया,जिससे मां की गर्दन से खून धार निकलना
शुरू हो गया और जमशेद मौके वाली जगह से भाग गया।
घटनास्थल पर ही हुई मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।
गर्दन कटने के बाद खून बहने से रजिया की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।परिवार के अन्य लोग भी
शोर शराबा सुन घटना स्थल पर पहुंच राजिया को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित
करार कर दिया।घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
Read More News..
Charkhi Dadri के एक कांवडिए की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
Charkhi Dadri में दो गुटों में टकराव के बाद हड़कंप, SHO की प्रेस कांफ्रेंस LIVE