हरियाणा मर्डर केस : – 24 वर्षीय शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी,जो पेशे से मॉडल थी ,की हत्या की गुत्थी अब पुलिस ने सुलझा ली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,मॉडल शीतल की हत्या में उसके ही शादीशुदा boyfriend सुनील का हाथ सामने आया है।
हरियाणा के सोनीपत जिला अंतर्गत खरखौदा क्षेत्र में 24 वर्षीय हरियाणवी मॉडल शीतल की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी,जिसका अब पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।शीतल का प्रेमी सुनील ही उसकी हत्या का मुख्य आरोपी निकला,जो अब पुलिस की हिरासत में है। शुरुआती पूछताछ में सुनील ने हत्या करने की बात कबूली है।यह हत्या प्रेम प्रसंग और रिश्ते में तनाव के कारण हुई ।
क्या है ये पूरा मामला
शीतल चौधरी,पानीपत के खलीला माजरा निवासी थी,पर हाल के कुछ दिनों से अपनी बहन नेहा के साथ सतकरतार कालोनी में रह रही थीं और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मॉडल के तौर पर कार्यरत थी।14 जून को अहर गांव में हरियाणवी एल्बम की शूटिंग करने गई थीं,पर इसके बाद वापस घर नहीं लौटीं। उनकी बहन नेहा ने गुमशुदगी की शिकायत 15 जून को पानीपत के मतलौडा थाने में दर्ज किया था।
शव नदी से हुआ बरामद
रविवार की देर रात सोनीपत के खरखौदा में खांडा झरोठी गांव के बीच पड़ने वाले रिलायंस नहर से शीतल का शव बरामद हुआ,गले पर धारदार हथियार से वार के निशान देखे गए और शव पर भी चोटों के निशान मिले,जिससे हत्या की पुष्टि हुई।शीतल की पहचान हाथ और छाती पर के टैटू से की गई थी।
प्रेमी सुनील पर शक और उसकी गिरफ्तारी
पुलिस की जांच में शीतल के आखिरी बार प्रेमी सुनील के साथ देखे जाने की बात सामने आई।सुनील इसराना गांव निवासी और शादीशुदा है,वह पिछले पाँच वर्षों से शीतल के साथ इस रिश्ते में था। करनाल के एक होटल में इन दोनों की मुलाकात हुई थी, जहां शीतल कार्यरत थी। वहीं शीतल भी शादीशुदा थी और अपने पति से अलग रहती थी।उनका एक बच्चा भी है, और वह अपने पिता के साथ रहता है।
मारपीट की बात बताई थी बहन को
शीतल ने 14 जून की रात अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल पर बताया था कि सुनील ने उसके साथ मारपीट कर गले पर चोट पहुंचाई है।और इसके बाद शीतल का फोन बंद हो गया था।अब पुलिस को शक हुआ कि सुनील ने हत्या कर सबूत को मिटाने के लिए नहर में अपनी कार को गिराने का ड्रामा रचा ।सुनील का दावा था की दुर्घटनावश उसकी कार नहर में गिर गई थी,लेकिन पूछताछ में उसने हत्या की बात को स्वीकार किया ।
क्या थी इस हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार,शीतल ने सुनील से अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया था,क्योंकि सुनील एक शादीशुदा आदमी था,और वह लगातार शीतल पर v शादी का दबाव बना रहा था।जिससे दोनों के बीच तनाव की स्थिति थी जो बढ़ रही थी। जांच में पुलिस को पता चला कि गुस्से में सुनील ने शीतल पर चाकू से कई वार किए थे,और 8वां वार शीतल की सांस की नली पर लगा,और उसकी मौत हो गई। शीतल ने अपनी जान बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही।
पुलिस की कार्रवाई
सोनीपत पुलिस ने सुनील को पार्क अस्पताल से गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया।इस दौरान पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने और हत्या के पीछे की अन्य वजहों की जांच में लगी हुई है।शीतल का शव,पोस्टमार्टम हेतु खानपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया ,क्योंकि सोनीपत में फिलहाल फोरेंसिक विशेषज्ञ मौजूद नहीं थे।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों का बयान
शीतल की बहन नेहा ने बताया सुनील ने पहले भी शीतल को परेशान किया था,उसके खिलाफ पहले से कई शिकायतें दर्ज थीं।इस घटना से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री और स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है । वहीं हरियाणवी गाने (जन का जांगड़ा का) में शीतल के काम की भी चर्चा हो रही है।
पुलिस गहनता पूर्वक इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि इस हत्याकांड के पीछे की पूरी कहानी का खुलासा हो सके।
Read More News….
हरियाणा रोडवेज बस पानीपत बस स्टैण्ड से थोड़ी दूर ट्राले से टकराई, मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची हुई हैं…