सीआरपीएफ के जवान की गोली मार सोनीपत में हत्या कर दी गई। रविवार की देर रात हत्यारे उसे घर से बुला ले गए और फिर उसकी गोली मार हत्या कर दी।
परिवार के लोग गोली चलने की आवाज सुन जब मौके पर पहुंचे तब उन्हें जवान लहुलुहान की स्थिति में मिला,परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने इसे मृत करार कर दिया।घटना की सूचना पाकर सदर गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक जवान के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक जवान की शिनाख्त दमकन खेड़ी ग्राम निवासी कृष्णा के रूप में की गई है।वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कार्यरत था और अभी एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आया था।वह 2 बच्चों का पिता था,3 दिन पहले ही उसके दूसरे बच्चे ने जन्म लिया है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता लगा कि जवान हाल में ही हरिद्वार से कांवड़ लेने गया था,और कुछ युवकों के साथ उसका झगड़ा हुआ था।इसी रंजिशन उसकी हत्या होने की बात का खुलासा हुआ है।फिलहाल चार टीमों को पुलिस ने जांच कर खुलासा के लिए लगा दिया है।
नौकरी लगी थी 11 साल पूर्व, वर्तमान में छत्तीसगढ़ में थी तैनाती
पुलिस के अनुसार,मृतक की करीब 11साल पूर्व सीआरपीएफ में नौकरी लगी थी और 7 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ ,उसके दो बच्चे भी हैं।जिनमें से एक छह वर्षीय है वहीं दूसरे का जन्म तीन दिन पूर्व ही हुआ।16 जुलाई को मृतक पत्नी की डिलीवरी और अन्य कार्यों के मद्देनजर एक महीने के अवकाश पर अपने घर आया था।मृतक का पूरा परिवार यहीं गांव में रहता था।मृतक का एक बड़ा भाई भी है।
मृतक कांवड़ यात्रा लेकर गाया हरिद्वार,युवकों से हुई कहासुनी
एसीपी गोहाना ऋषिकांत के मुताबिक ,यह वारदात रात के करीब एक बजे की है ।मृतक के पिता बलवंत ने गांव के ही तीन युवक अजय,निशांत और आनंद पर कृष्णा के हत्या के आरोप लगाये हैं।पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है,आरोपी अभी युवक फरार हैं।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।