चरखी दादरी जिले में उसे वक्त हड़कंप मच गया । जब नेशनल हाईवे 152 D पर कावडियों से भरी पिकअप और ट्राला की जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में पिकअप में सवार पांच लोगों को चोट लगी है जिन्हें चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। सभी हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर राजस्थान के झुंझुनू जिले के सुलताना अहिरान जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान रानीला गांव के समीप 152 डी पर पिकअप गाड़ी और ट्राला की आपस में जोरदार टक्कर हो गई ।

पुलिस मौके पर पहुंची

हादसे की सूचना मिलते ही बौंदकलां थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल कावड़ियों को चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । बौंद कला थाना प्रभारी सतवीर सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पिकअप को टक्कर मारने वाले ट्राला को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Read More News…

Charkhi Dadri News :- डंडे से पीट पीटकर युवक की हत्या , गोली कांड से जुड़ा बड़ा खुलासा

चरखी दादरी शहर में दिन दहाड़े चली गोलियों से हड़कंप LIVE @topfans #charkhi_dadri