चरखी दादरी जिले के काकड़ौली हुक्मी गांव में उसे वक्त हड़कंप मच गया
जब लोगों को पता चला कि सरपंच के खेत पर बने कमरे में एक युवक फांसी के
फंदे से लटका हुआ है जिसके कारण उसकी मौत हो गई है हालांकि सरपंच
प्रतिनिधि ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके
पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में
पोस्टपार्टम के लिए भिजवा दिया।
but
अभी नहीं हुई पहचान
मिली जानकारी अनुसार है जिस युवक ने सरपंच के खेत में बने कमरे में फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली है । उसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। खबरों के अनुसार
मानसिक रूप से बीमार एक युवक पिछले कई महीनों से गांव काकड़ौली हुक्मी में घूमता
रहता था। यह युवक अधिकतर समय सरपंच के खेतों में रहता था और वहां कुछ काम करवा
दिया करता था और खाना खाता था। यह युवक आसपास के खेतों में रहने वाले लोगों से भी
खाना मांग लेता था।
so
सरपंच प्रतिनिधि के भाई ने देखा
मिली जानकारी अनुसार वीरवार शाम को खेत में कोई नहीं था उस दौरान युवक ने कमरे के
पंखे से फंदा लगा लिया सरपंच प्रतिनिधि रमेश का भाई जब वहां पहुंचा तो उसने उसे फंदे से
लटकते देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर
पहुंची और सब को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवाया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलि।
बाढड़ा पुलिस थाना से चरखी दादरी शिवाल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी
ASI सोमबीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की
उम्र लगभग 22 साल है और उसके हाथ पर ओम का टैटू बना हुआ है। पुलिस इस
मामले में अभी जांच जारी है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
but so
Read More News…