चरखी दादरी जिला अंतर्गत गांव कारी रूपा में एक बाइक बेकाबू होकर गिर गई,जिससे मंदिर से वापस घर लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना प्राप्त होते ही परिजन उसे सिविल अस्पताल चरखी दादरी ले गए जहां शव का पीएम करवाया गया।मृतक की पहचान कारी रूपा गांव निवासी मोहित उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई है।
मृतक के भाई निट्टू सिंह के मुताबिक उनके गांव से लगे कारी रूपा गांव के हिंदोखला धाम में शुक्रवार को मेले के साथ साथ कुश्ती का आयोजन भी किया गया था।और मोहित उसी मंदिर से देर शाम घर वापस लौट रहा था।इसी दौरान उसकी बाइक बेकाबू हो सड़क किनारे ही जा गिरी, जिससे उसकी घटस्थल पर ही मौत हो गई।
बाद में सड़क किनारे शव पड़ा देख किसी अज्ञात ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद ईआरवी और बाढड़ा थाना पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया। जहां कागजी कार्रवाई के पूर्ण होने के बाद शनिवार को पीएम करवाने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों के अनुसार,मृतक चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।और गांव के बस अड्डे पर बार्बर शॉप चलाता था।
पुलिस थाना से शव का पीएम करवाने गए जांच अधिकारी ASI सुरेंद्र सिंह ने शनिवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया मौत की कारवाई की गई है।
3 बच्चों की डूबने से हुई मौत,गए थे यमुना में नहाने ,तीनों के शव गोताखोरों ने निकाले
चरखी दादरी में खाप पंचायत ने लिया मनीषा कांड मामले में बड़ा निर्णय