यूपी पुलिस के जवान को हरियाणा के चरखी दादरी में बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है,पीड़ित ने अपनी पत्नी पर किसी नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।जिस आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी सहित 5 लोगों पर मुकदमा दायर किया है।

पीड़ित की तैनाती वर्तमान में यूपी के मुरादाबाद में है

दादरी सिटी पुलिस थाना में दी हुई शिकायत में जिले के गोपालवास गांव निवासी विकास ने बताया है कि वह यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है और मौजूदा समय में उसकी तैनाती मुरादाबाद पुलिस लाइन में है।जिसकी शादी पूजा नामक युवती निवासी भिवानी जिला से हुई थी।शादी के कुछ ही दिन बाद वह अपनी पत्नी को भी अपने साथ यूपी लेकर गया जिसके 6 साल व 3 साल के दो लड़के भी हैं

सिपाही पुलिस थाने पहुंचकर बोला रोजाना पत्नी करती है झगड़ा

विकास ने बताया है कि कई बार वह शराब पी लेता है उस कारण उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करती है,पत्नी ने शराब छुड़ाने के लिए उसे देशी दवा भी पिलाई थी जिसके बाद उसने 8 से 9 महीने तक शराब छोड़ भी दिया था लेकिन बावजूद इसके पत्नी ने रोज झगड़ा करना बंद नहीं किया।और कहा कि उसका सगा साला,राजेश ,राजेश का मौसेरा भाई अमित और उसका खुद का भाई संदीप भी पत्नी पूजा के सहयोगी हैं।

पत्नी ने नशीला पदार्थ देकर लाया दादरी

आगे अपनी शिकायत में उसने बताया कि 5 अगस्त को उसकी पत्नी ने कहा कि तुझे रोहतक पीजीआई से दवा दिलवानी है इसके लिए तुम एक दिन की छुट्टी ले लो।

बंधक बना के रखने का भी लगाया है आरोप

विकास ने बताया कि उपरोक्त सभी ने मिलकर उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसे रात के वक्त लाठी डंडों और लोहे की रॉड से पीटा। वह शोर न मचा सके इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा भी डाल दिया।पूरी रात रुक कर उसे पीटा और कहा कि इसे खत्म कर दो।इसके बाद विकास बेहोश हो गया जब उसे होश आया तो वह अपने गांव गोपालवास में मां,पिता और मामा के साथ था।

जब पीड़ित ने उनलोगों को अपनी आपबीती बताई तो वे उसे उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल लेकर गए।उसने अब पुलिस को शिकायत देकर उक्त घटना के आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।जिसके बाद पुलिस ने भी 5 नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दायर कर लिया है।

CRPF जवान की हुई हत्या,घर से बुलाया और मारी गोली, जवान एक महीने की छुट्टी पर आया था घर,तीन दिन पहले ही बना था दुबारा बेटे का पिता।

चरखी दादरी के रानीला गांव में आधी रात घरों को लूटने गांव में घुसे कच्छा धारी चोर, गांव में हड़कंप