चरखी दादरी से बडी खबर सामने आ रही है  , चरखी दादरी में युवक की हत्या के

मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Sunny Kumar , City SHO 

Video Fast Part – 1

 

चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ चुंगी के नजदीक शनिवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था

जिसमें कबीर नगर निवासी साहिल की मौत हो गई थी। इस मामले में शहर थाना प्रभारी

 

सनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी में जानकारी देते हुए बताया कि दो गुट बने हुए थे जिनकी आपस में पुरानी

रंजिश चल रही थी । इसी के चलते दोनों गुटों में टकराव हुआ था । इस मामले से जुड़े

सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है।

 

Sunny Kumar , City SHO 

 

Video Fast Part – 2

 

 

इसके अलावा कुछ वीडियो की भी जांच की जा रही है जिसमें इस घटना से जुड़ी

जानकारी पता चल सके । ताकि आरोपियों की पहचान हो सके और उन्हें गिरफ्तार

किया जा सके । अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है जो इस मामले में जांच

कर रही हैं । आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के दौरान जिन

हथियारों का इस्तेमाल किया गया है उन्हें भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा हालांकि

पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है ।

 

 

 

 

Read More News ..

 

चरखी दादरी में गोली चलने की लाइव विडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

Charkhi Dadri में दो गुटों में टकराव के बाद हड़कंप, SHO की प्रेस कांफ्रेंस LIVE