Charkhi Dadri  में ACB हिसार की टीम ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के क्लर्क को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।

क्लर्क ने एक शिकायतकर्ता से 4500 रुपए की रकम घूस ली।जिसके विरुद्ध अब संबंधित धारा अन्तर्गत मुकदमा

दायर किया गया है।

 

 

 

 

आपको बताते चलेंसंदीप निवासी मकड़ाना ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि उसके द्वारा साल 2020 में खादी

ग्रामोद्योग बोर्ड चरखी दादरी से सेनेट्री की दुकान हेतु 9 लाख की राशि लोन ली गई थी।जिसके एवज में अपने दो एकड़

जमीन बतौर प्रतिभूति बैंक के पास गिरवी रखी थी।

 

 

उपरोक्त लोन की 9 लाख राशि मार्च 2025 में पूर्ण रूपेण अदा किया गया। तदोपरांत जब वह भूपेंद्र सिंह सांगवान क्लर्क

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड चरखी दादरी से NOC प्राप्त करने मिला तो उसने लोन अदा करने के बाद NOC जारी करने हेतु

4500, रुपए की घूस मांगी।रंगे हाथ पकड़ा गया । संदीप की शिकायत के आधार पर ACB हिसार द्वारा शिकायत कर्ता

से उपरोक्त घूस की राशि लेते हुए आरोपी भूपेंद्र सिंह सांगवान को पकड़ लिया गया।

 

ACB प्रमुख ने आमजनों से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी सरकारी कार्य करने के

एवज में अगर घुस मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022

और 1064 पर दें।

 

Read More News..

 

पानीपत में नाबालिग विवाहिता ने बच्चे को दिया जन्म, बाल विवाह की सूचना मिलने पर भी नहीं की गई कारवाई,पति भी बताया जा रहा नाबालिग।

 

Charkhi Dadri News :- Xen बोले DC जेब में रखता हूं, धक्के मार मारकर कार्यालय से निकाला – गौ सेवकों..