चरखी दादरी:पत्नी को जलाने के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार
दहेज ना मिलने को लेकर थे नाराज,भाई भाभी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

चरखी दादरी: दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश में पुलिस ने आज आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।आरोपी पति ने अपने भाई भाभी के साथ मिलकर इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने मीडिया को बताया कि बीते 17 मार्च को दादरी सदर थाना में पीड़िता माफी रोहतक के पीजीआई में भर्ती होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस पीजीआई रोहतक पहुंचकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोनिका जांगड़ी की मौजूदगी में पीड़िता के बयान दर्ज किए।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता माफी ने बताया कि उसके पति, भूपेंद्र, जेठ रविन्द्र और उसकी जेठानी सोनिया ने दहेज ना देने के कारण होली वाले दिन ही उसे जला दिया।

सोते वक्त जलाया था

 

पीड़िता माफी के मुताबिक वह जब सो रही थी तब उसके जेठ ने हाथ पकड़कर दबाया और उसके पति और जेठानी ने उसके पैरों पर आग लगा दिया।इस संबंध में पुलिस ने अब केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पति आरोपी भूपेंद्र , ढाणी फौगाट निवासी को गिरफ्तार कर लिया और गहन पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया,जहां से अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

Read More  News…..

चरखी दादरी: हिंदू लड़की से शादी के बाद पुलिस की हुई तैनाती, विशेष समुदाय के युवक ने पहले तो रचाई निकाह,फिर मांगी हाई कोर्ट से सुरक्षा