Charkhi Dadri Tragedy: Woman Jumps into Well After Husband Runs Away with Her Sister

चरखी दादरी से 3 बच्चों का बाप, पत्नी की 22 साल की बहन को भगा ले गया , पत्नी ने कुए में कूदकर किया सुसाइड..

 

चरखी दादरी जिले के गांव रुदडौल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें भिवानी जिले के सलेमपुर गांव निवासी कुलदीप ने अपनी पत्नी की 22 वर्षीय बहन किस्तू को भगा ले गया। जिसके बाद कुलदीप कि पत्नी लक्ष्मी ने कुए में छलांग लगा दी ।

ख़बर विस्तार से

चरखी दादरी जिले के गांव रुदडौल निवासी तजवीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसके तीन बेटियां हैं। 2017 में दो बेटियों की शादी भिवानी जिले के सलेमपुर गांव में की थी। उसकी बेटी लक्ष्मी का पति कुलदीप तीन बच्चों का बाप है इसके बावजूद भी उसकी छोटी बेटी को भगाकर ले गया जिसके चलते लक्ष्मी परेशान चल रही थी और सुबह करीब 4 बजे उसने घर के समीप कुएं में चलांग लगा दी । शोर सुनकर वे कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा लक्ष्मी कुएं में गिरी हुई है जिसके बाद उन्होंने रस्सी की सहायता से उसे कुएं से बाहर निकाला।

 

हालांकि उस दौरान वह जीवित थी इसके बाद में उसे झोझू कलां के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां उसे प्राथमिक उपचार के लिए दादरी सिविल अस्पताल मेरे पर किया था लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। लक्ष्मी लगभग 10 दिनों से मायके रह रही थी। हालांकि तजबीर ने बताया कि लक्ष्मी ने पति के मारपीट और परेशान करने को लेकर बहल थाने में शिकायत थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को बहल थाने बुलाया है

इस मामले के जांच कर रहे अधिकारी का कहना है कि मृतिका के पिता की शिकायत के आधर पर महिलाओं सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिक जानकारी के लिए www.charkhidadrinews.com से जुड़े रहें

 

 

Read More News…

 

हिसार एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश , ऊंची – ऊंची उठी आग की लपटें , स्वास्थ्य विभाग और दमकल विभाग हाई अलर्ट पर, मॉक ड्रिल हुआ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top