चरखी दादरी के गांव समसपुर निवासी मनोज फोगाट पंजाब बार्डर पर गोली लगने से हुआ शहीद

चरखी दादरी से दुखद समाचार, गांव समसपुर निवासी मनोज फोगाट पंजाब बार्डर पर हुआ शहीद
करीब 34 वर्षीय मनोज की कपुरथला ग्रनेडियर मैकेनिक पद पर थी तैनाती । पिता का करीब 7 साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो चुका है ,

पंजाब बॉर्डर पर गोली लगने की वजह से चरखी दादरी के गांव समसपुर के रहने वाले 34 वर्षीय मनोज फौगाट शहीद हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल फिलहाल सेना में ग्रेनेडियर मैकेनिक के पद पर कार्यरत मनोज फौगाट पंजाब बॉर्डर पर तैनात थे।
मिली जानकारी के अनुसार वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। मनोज फौगाट शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी हैं।
गांव के बेटे के बॉर्डर पर शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में शौक की लहर फैल गई है तो वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद परिजन उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए पंजाब पहुंचे हैं।

 

 

Read More News..

चरखी दादरी का जवान जम्मू – कश्मीर में शहीद , गांव में दौड़ी शौक की लहर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top