चरखी दादरी जिले के जावा गांव में बीती रात एक मकान में चोरी होने का मामला सामने आया है l जिसमें चोर 15 किलोग्राम देसी घी के ड्राम सहित अन्य आभूषण और नगदी चोरी कर ले गए हैं l
मकान मालिक ने पुलिस से सामान बरामद करने और कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है l जिसके बाद झोझू कला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है l जावा गांव निवासी शिवराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसे सुबह उठने पर पता चला कि मकान के ऊपर वाले कमरे की अलमारी का सामान बिखरा हुआ है l
जिसके बाद उसने अलमारी से सामान चेक किया तब पता चला कि अलमारी से लगभग आठ तोले के(सोने का हर, मंगलसूत्र, दो जोड़ी कानों के बाले, हीरे के अंगूठी) सोने के आभूषण, चांदी के तीन जोड़ी पाजेब,30 हजार रुपए कैश सहित 15 किलोग्राम देसी घी का ड्राम मौजूद नहीं है l जिसके बाद उसे सामान चोरी होने का पता चला शिवराज ने झोझू कला थाना पुलिस को शिकायत देकर चोरों के जल्द से जल्द तलाश कर चोरी हुआ उसका सामान बरामद करने की मांग की है पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है l
Read More…
चरखी दादरी जिले में चल रहे सभी गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल, और कोचिंग अकेडमी जल्द से जल्द बंद किये जाएँ..