हरियाणा :-  हिसार जिले में गुरु पूर्णिमा के दिन हुई स्कूल प्रिंसिपल जगबीर बानू की हत्या के विरोध में , 16 जुलाई को प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने हेतु फैसला किया गया है। यह जानकारी प्राइवेट स्कूल संघ ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

 


इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एचबीएसई और सीबीएसई से जुड़े स्कूलों की सभी यूनियन के पदाधिकारी रहे मौजूद। संघ की मांग है की मृतक प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा मिले।और उनके परिजनों को 1 करोड़ की मुआवजा राशि प्रदान की जाए। वहीं इस संघ ने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून निर्माण करने की बात भी कही है।
इस मौके पर मौजूद हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यानवान कुंडू का कहना है कि आज के समय में शिक्षकों में इस बात को लेकर डर व्याप्त है।उन्हें यह डर बना रहता है कि बच्चों को कुछ कहने पर उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए ।

 

अनुशासन के लिए टीचर्स को मिले विशेष अधिकार

वहीं सत्यवान कुंडू का यह भी कहना है कि निजी स्कूल संचालक ने बार बार सरकार से यह मांग की है की विद्यालयों के लिए टीचर्स सेफ्टी कानून को पास किया जाए,स्कूल के संचालक और डायरेक्टर को गन का लाइसेंस जारी किया जाए,स्कूलों में छुट्टी के समय पुलिस की गश्त भी तैनात की जाए।
वहीं उपरोक्त अवसर पर हरियाणा स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रेवाड़ी से रामपाल यादव ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और उन्हें न्याय दिलाने हेतु सरकार से अपील भी की।

बता दें कि गुरु पूर्णिमा वाले दिन हिसार के गांव बास के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक जगबीर बानू की 2 विद्यार्थियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।गौरतलब है की दोनों आरोपी छात्र पकड़ लिए गए थे किंतु नाबालिग होने के कारण इन्हें सुधारगृह भेज दिया था।

 

पकड़े जाने पर इन आरोपियों ने जुर्म करने के कारणों का खुलासा किया और पुलिस को बताया कि प्रिंसिपल अक्सर उन्हें सुधारने की बात कहकर टोका टोकी करते है और नशे से दूर रहने को भी कहा करते थे।हमारे बड़े बालों को छोटा करने के लिए कहते थे।इसके साथ ही स्कूल में बैन चीजों को लाने के लिए भी मना करते थे।इन सभी चीजों से हम तंग थे इसलिए हमने इस वारदात को अंजाम दिया ।

 

Read More News..

 

Haryana News :- लिव इन पार्टनर का हुआ अपहरण ,पूर्व पति दोस्तों के साथ घर में हथियार लेकर घुसा

 

 

फॉर्च्यूनर बनी चोरों का निशाना | Charkhi Dadri में दिनदहाड़े लूट | देखिए वीडियो