चरखी दादरी: बिजना में बिजली आपूर्ति के समय लाइट ठीक करने के बीच ही एक अप्रेंटिस कर्ता की दुखद मृत्यु हो गई।परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का संगीन आरोप लगाया और कारवाई करने की मांग की है।चरखी दादरी के सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों से प्राप्त शिकायत के आधार पर अग्रिम विधिक कारवाई जारी है।

मृतक की शिनाख्त 33 वर्षीय फते सिंह निवासी चंदेनी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,कल शाम फते सिंह बिजना में बिजली आपूर्ति लाइन में परमिट मिलने पर तार खींच रहा था और उसी उसी क्रम में किसी ने बिजली आपूर्ति चालू कर दिया और फते सिंह करंट की गिरफ्त में आ गया। ग्रामीण आनन फानन में उसे लेकर चरखी दादरी के सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के मुताबिक ,मृतक शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे जिनमें दो लड़की और एक लड़का हैं।वह पिछले 6-7 सालों से ठेकदार के माध्यम से बिजली विभाग में कार्यरत था और एक साल से अप्रेंटिस कर रहा था जिसके अभी ढाई महीने बचे थे। उससे पहले ही वह इस हादसे का शिकार हो गया। एएसआई सुनील कुमार के मुताबिक़ मृतक के भाई नरेंद्र के बयान दर्ज किए गए हैं जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कारवाई करने की मांग की गई थी।

 

 

 

Read More News….

जींद से बड़ी खबर :- 15-Yr-Old & 17-Yr-Old Girls Kidnapped in Jind – Suspects Identified