Big fraud in HKRN recruitment : A young man from Haryana reduced his age and took a job

HKRN भर्ती में फर्जीवाड़ा 10वीं की मार्कशीट से उम्र घटाकर युवक ने पाई थी नौकरी,RTI ने किया खुलासा । 

 

जी हां,चरखी दादरी में एक युवक ने अपनी 10वीं की मार्कशीट में गलत उम्र दर्ज कराई और HKRN में नौकरी ले ली।

युवक पर यह आरोप है कि उसकी वास्तविक जन्मतिथि 2 जनवरी,1977 है।जिसे उसने 6 वर्ष कम करवा लिया, यानि

1977 की जगह 1983 कर लिया। गांव के एक व्यक्ति ने आरटीआई से जानकारी इकट्ठा किया और इस मामले का

खुलासा कर दिया। इस बात की  शिकायत मिलने पर अब पुलिस ने भी धोखाधड़ी का केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

कादमा गांव निवासी यशवंत शर्मा ने बाढडा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले

गोविंद शर्मा की वास्तविक जन्मतिथि 2 जनवरी 1977 है,जिसे उसने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवाकर 1 मई 1983 करवा लिया।
साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने वर्ग 1से 5 तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई की थी उसके मुताबिक

उसकी जन्मतिथि 2 जनवरी 1977 है,यह 1982 में हुए नामांकन में भी दर्ज है।और 9वीं कक्षा की पढ़ाई उसने कादमा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से की है। मई 1992 में हुए नामांकन में उसकी जन्मतिथि 1977 है।
जबकि उसने 2002 में 10वीं की कक्षा हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग से ओपेन रुप से उतीर्ण की है उसमें

उसकी जन्मतिथि 1मई 1983 दर्ज की गई है,जो सरासर ग़लत है। 10वीं कक्षा में भरे गए आवेदन पत्र में फर्जी

दस्तावेज लगा कर 1997 को 1983 कर दिया गया है।

 

 

 

शिकायतकर्ता यशवंत ने यह भी खुलासा किया कि वर्तमान में HKRN के तहत
ही गोविंद जल सेवा अभियांत्रिकी मंडल सब डिवीजन महेन्द्रगढ़ में बतौर हेल्पर के पद पर नियुक्त है।उसने फर्जी

प्रमाण पत्र के आधार पर ही यह नौकरी पाई है।
शिकायतकर्ता ने गोविंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है,इसी आधार पर पुलिस ने भी IPC

की धारा420,467,468 और 471 अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है।

 

 

Read More News…

Charkhi Dadri :- खेड़ी बत्तर क्रेशर जोन में ले जा रहा था कुत्ता , चिल्लाने लगे बच्चे..

 

Shocking Accident in Mahendragarh: Farmer Killed by Electric Shock While Working

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top