माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने अटेला व रासीवास में मेडिकल कैंप लगाए। इस कडी के 985 व 951वें शिविर रहे। अध्यक्षता मंदीप गोपी, जगरूपफूल ने की। मुख्य अतिथि आजाद मास्टर व मांगेराम प्रजापत रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन के कामों की तारीफ की गई।
आई केयर, आई क्यू अस्पताल की टीम ने 180 की आंखों व सामान्य बीमारियों की जांच की दवा वितरण हुआ। चिकितसकों स्वाति, संतोष आदि ने सेवा दी।
सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि संगठन की मुहिम लगातार तेजी से आगे बढ रही है, यह अत्यंत संतोषजनक है कि चाहे रक्तदान, मेडिकल, रोजगार मेला, पर्यावरण संरक्षण कोई भी आयोजन हो बडी संख्या में जन सेवा का लाभ ले रहे है।
आई केयर, आई क्यू अस्पताल की टीम ने 180 की आंखों व सामान्य बीमारियों की जांच की दवा वितरण हुआ। चिकितसकों स्वाति, संतोष आदि ने सेवा दी।
सफल आयोजन के लिए सहयोगियों का आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि संगठन की मुहिम लगातार तेजी से आगे बढ रही है, यह अत्यंत संतोषजनक है कि चाहे रक्तदान, मेडिकल, रोजगार मेला, पर्यावरण संरक्षण कोई भी आयोजन हो बडी संख्या में जन सेवा का लाभ ले रहे है।
अंगद नितिन कुमार लाल बहादुर राज कमल राजू गोविंद शुभनेश दीपक सचिन कुमार नवीन नरेश उदय सिंह बलजीत जोनी कटमेंडर विनोद रजनीश संजीव यादव अनुज जतिन मोरिया योगेश अष्टुतोष लवकेश अमित गौड़ राकेश सिकंदर मनीष इंदौर साहिल राकेश कृष्ण करतार शिव रतन सौरभ चलिया आदि थे।