
हरियाणा : सरकार ने अब CET परीक्षा हेतु जिला स्तरीय बस अड्डे से सभी परीक्षार्थियो
को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने लाने की व्यवस्था को लेकर महाप्रबंधक को निर्देशित किया है।
हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आवागमन करने के लिए
नि: शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
so
वहीं महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके एक पारिवारिक सदस्य को भी
सहायक के रूप में यह नि: शुल्क सुविधा दी जाएगी।इस दौरान शटल बस की सुविधा भी दी जाएगी।
सरकार की ओर से बताया गया है कि अभ्यर्थी परिवहन विभाग की ओर से मुहैया कराए गए लिंक
https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर क्लिक कर अपनी व्यक्तिगत
जानकारी भरकर अग्रिम सीट की बुकिंग कर सकते हैं।
so
CET परीक्षा 26 And 27 जुलाई को होनी है जिसके लिए बड़ी संख्या में बसों का इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं देर शाम को गठित हुई मीटिंग में सीएम सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सभी परीक्षा
केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और विकलांग अभ्यर्थियों हेतु अलग से परिवहन की सुविधा मुहैया कराने
की भी बातें कही हैं।
उन्होंने 26 और 27 जुलाई को जिला प्रशासन के जिस किसी भी अधिकारियों को अवकाश दिया गया है
उससे रद्द करने को भी कहा है।
so
मुख्य प्रधान सचिव ने जिलों में बने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचाने हेतू जारी किए गए जिलेवार
सुविधा हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी। उन्होंने सभी जिलांतर्गत परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर किसी
भी प्रकार की कमी मिलने पर समय रहते ही उस कमी को दूर करने की बात भी कही।
Read More News….
Charkhi Dadri News :- खादी ग्रामोद्योग का क्लर्क रिश्वत लेते हुए किया गया गिरफ्तार
Charkhi Dadri News :- Xen बोले DC जेब में रखता हूं, धक्के मार मारकर कार्यालय से निकाला – गौ सेवकों.